औरंगाबाद:डीएम सभाकक्ष में डीएम राहुल रंजन महिवाल और जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई. इस बैठक में समेकित बाल संरक्षण योजना और जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की गई.
विभागों में समन्वय स्थापित करने पर चर्चा
इस मौके पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और बाल संरक्षण विभाग के विभिन्न घटकों के बीच समन्वय स्थापित करने पर चर्चा हुई. इस बैठक में डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, प्रभारी सिविल सर्जन महेंद्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सीआरपीएफ कमांडेंट, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और किशोर न्याय परिषद के सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की.