औरंगाबादः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां संपत्ति विवाद में मां की गोद से छीनकर 2 वर्षीय मासूम को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया. मामला माली थाना क्षेत्र के चरण गांव का है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
औरंगाबादः संपत्ति विवाद में मासूम को शौचालय की टंकी में फेंका, मौत
पुलिस ने शौचालय की टंकी से बच्चे के शव को बाहर निकाला. इसके बाद मृतक के घर में चीख पुकार मच गई. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटना की पुष्टी की है.
संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चरण गांव निवासी हरिओम सोनी के पिता ने अपनी संपत्ति उसकी पत्नी के नाम से कर दी थी. इस बात को लेकर हरिओम सोनी के भाई से उसका विवाद चल रहा था. इस वजह से हरिओम सोनी की पत्नी और उसकी भाभी के बीच काफी बहस हुई थी. इसके बाद से बच्चा लापता था. परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बच्चे के परिजनों को बाद में पता चला कि उसे शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शौचालय की टंकी से बच्चे के शव को बाहर निकाला. इसके बाद मृतक के घर में चीख पुकार मच गई. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटना की पुष्टी की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.