औरंगाबाद: जिले में आग लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. इसके साथ ही खलिहान में हुई अचानक अगलगी में धान के 1 हजार बोझे जहां जलकर खाक हो गये. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव की है.
औरंगाबाद: आग लगने से मासूम बच्चे की मौत - Aurangabad Arson
जिल में खलिहान में हुई अचानक अगलगी में धान के 1 हजार बोझे जलकर खाक हो गई. वहीं, इस भीषण अगलगी ने एक मासूम की जान ले ली.
बताया जाता है कि गांव के ही किसान जटली राजवंशी अपने मासूम बच्चे इंद्रजीत को खलिहान में लेटाकर परिजनों के साथ बोझा ढो रहे थे. तभी अचानक आग लग गयी. जिससे वहां पड़ा लगभग 1 हजार धान का बोझा जल गया. उसी की चपेट में आकर मासूम की झुलसकर मौत हो गयी.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस तथा सीओ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.