बिहार

bihar

Aurangabad News: स्कूल से भागकर आहर में स्नान करने गया था छात्र, डूबने से हुई मौत

By

Published : Apr 6, 2023, 10:26 AM IST

बिहार के औरंगाबाद में आहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वह स्कूला बच्चा अपने स्कूल से भागकर दोस्तों के साथ आहर में स्नान करने चला गया. इसी दौरान आहर में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर...

औरंगाबाद में आहर में डूबकर बच्चे की मौत
औरंगाबाद में आहर में डूबकर बच्चे की मौत

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में छात्र की आहर में डूबने से मौत (Child Dies In Pond In Aurangabad) हो गई. पौथु थाना क्षेत्र अंतर्गत लट्टा गांव में स्कूल से निकलकर छात्र विद्यालय के नजदीक आहर में नहाने चला गया. जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


ये भी पढे़ं-तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

आहर में डुबने से बच्चे की मौत: रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पौथु थाना इलाके में लट्टा गांव के उत्तर दिशा की ओर आहर है. वहां स्कूल से भागकर कई बच्चे जाकर स्नान करते थे. इसी बीच बुधवार को एक छात्र स्कूल से भागकर वहां स्नान करने चला गया. इसी बीच वह जाकर आहर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान सूरज कुमार (पिता अकेश राम) के रूप में हुई.

स्कूल से बच्चे भागकर जाते थे आहर: जानकारी के मुताबिक सूरज अपने अन्य साथियों के साथ हर दिन की तरह आज भी आहर में स्नान करने चला गया. जब वह डूबने लगा तभी उसके अन्य साथियों ने उसे बचाने के लिए काफी शोर मचाया और गांव की तरफ भागकर गए. जबतक स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घर का इकलौता चिराग था सूरज:पौथु थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को मिली. वहां पहुंचकर पुलिस ने आहर से बालक के शव को बाहर निकाला और जांच पड़ताल में जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details