बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः नहाय खाय के लिए मां के साथ तालाब में स्नान कर रहा था बालक, डूबने से मौत

औरंगाबाद में तालाब डूबने से बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वह छठ पूजा के मौके पर नहाय खाय के लिए मां के साथ तलाब में स्नान करने गया था. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में डूबने से बालक की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद परिजन
औरंगाबाद में डूबने से बालक की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद परिजन

By

Published : Oct 28, 2022, 6:42 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में तालाब डूबने से बालक की मौत (Child Died In Aurangabad ) हो गई. घटना बारुण थाना क्षेत्र के मौआर खैरा गांव की है. मृतक की पहचान विक्की कुमार (10 वर्ष) पिता मनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के मौके पर नहाय खाय के लिए मां के साथ तलाब किनारे गया था. तालाब में मां के साथ विक्की भी स्नान कर रहा था. इसी दौरान तालाब के तल के कीचड़ पर पैर फिसलने से वह गहराई में जाकर डूब गया.

यह भी पढ़ेंःगया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

अत्यधिक पानी पी लेने से बालक की हुई मौतः बारुण थाना क्षेत्र के मौआर खैरा गांव में एक बच्चे की डूबने से मौत हो के बाद घर में मातम पसरा है. बताया जाता है कि विक्की की मां इंदु देवी उसे लेकर नहाय खाय का स्नान करने गांव के ही तालाब पर गई थी. तालाब में मां के साथ बेटा भी स्नान कर रहा था. इसी दौरान कीचड़ पर पैर फिसलने से वह गहराई में जाकर डूबने लगा. वहां मौजूद लोगों ने गहराई में जाकर तालाब में डूब रहे बच्चे को बाहर निकाला. इस दौरान अत्यधिक पानी पी लेने से बालक अचेत हो गया. आनन-फानन में बच्चे को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

छोटे बच्चों को पानी में नहीं उतरने देंः बता दें कि छठ पूजा के दिन जिला प्रशासन घाटों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी कर चुकी है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि छठ घाट पर बच्चों को ले जाते हैं तो उसका ख्याल रखें. छठ व्रतियों और लोगों से अनुरोध करता है कि किसी भी परिस्थिति में छोटे बच्चों को पानी में नहीं उतरने दें. अगर स्नान कराना हो तो स्वयं कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details