बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नहर में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत - देव की खबर

देव प्रखंड के करतनी गांव में खेलने के दौरान एक बच्चा नहर में गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Sep 3, 2020, 12:38 AM IST

औरंगाबाद(देव): जिले में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जिससे गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

देव प्रखंड क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला देव प्रखंड के करतनी गांव का है. जहां देव प्रसाद भुंइया का 8 वर्षीय बेटा अमित कुमार घर के पास स्थित नहर के बगल में खेल रहा था. उसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा. नहर में पानी ज्यादा होने के कारण वह डूब गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब तक बाहर निकाला गया, वह दम तोड़ चुका था. बच्चे की असमय मौत से घर वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details