औरंगाबादः अपने स्थापना काल से ही विवादों में घिरा रहने वाला औरंगाबाद बाल सुधार गृह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जहां नाबालिगों को सुधारने के बजाए उन पर अत्यचार किया जा रहा है. जुल्म की इंतेहा ऐसी हुई किपीड़ित किशोर (Child Beating At Juvenile Home In Aurangabad) न्याय की गुहार लगाने लगा. किशोर ने अपना एक वीडियो (Aurangabad viral video) भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वहीं, इस मामले में जब प्लेस ऑफ सेफ्टीके प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने उल्टा उस लड़के पर कई आरोप मढ़ दिए.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़
दरअसल, सिवान के एक नाबालिग को औरंगाबाद के बाल सुधार गृह में बेरहमी से पीटा गया. जिसके बाद पीड़ित किशोर ने अपना वीडियो बनाकर आरोपियों पर कार्रवाई करने और वापस सिवान भेजे जाने की गुहार लगाई. पीड़ित लड़के ने बताया कि यहां कंबल मांगे जाने पर उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई.
विडियो में फरियादी ने प्लेस ऑफ सेफ्टी की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये जिम्मेवार अधिकारियों से न्याय की मांग की है. पीड़ित ने औरंगाबाद बाल सुधार गृह में कार्यरत सुपरीटेंडेंट विक्रमादित्य पाल, पीओ बैजनाथ कुमार और बीएमपी के तीन जवानों पर पिटाई का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: रिमांड होम में बाल कैदी ने की आत्महत्या, मौके का फायदा उठाकर 10 अन्य बच्चे फरार