औरंगाबाद :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के पीएनबी डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटरका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल टूर किया. इस टूर के जरिए सीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया है.
ये भी पढ़ें :RJD विधायक प्रेम शंकर यादव ने दो कोविड सेंटरों को लिया गोद, मरीजों तक पहुंचा रहे हैं मदद
जिला पदाधिकारी एवं चिकित्सकों ने दीCMको जानकारी
औरंगाबाद जिले के इस स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे कि डॉक्टर्स, नर्सेज, बेड की संख्या, ऑक्सीजनेटेड बेड्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाइयां और सामुदायिक रसोई जैसी अन्य सुविधाओं की जानकारी ली गई.
जिला पदाधिकारी और चिकित्सक द्वारा पीपीई कीट पहनकर कोरोना वार्ड का विजिट किया गया और मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी भी दी गई.
कोविड मरीज के परिजन उठा सकते हैं सामुदायिक रसोई का लाभ
कोविड हेल्थकेयर सेंटर पर हर शिफ्ट में 1 एमबीबीएस और 2 आयुष डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस तरह इस केंद्र पर कुल 13 चिकित्सक कार्यरत हैं.
इसके अलावा कुल 32 पैरामेडिकल स्टाफ की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही अंचल अधिकारी द्वारा सामुदायिक रसोई का भी संचालन किया जा रहा है. यहां पर इलाजरत मरीजों के परिजनों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन का प्रबंध किया गया है. कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए औरंगाबाद जिले में कुल मिलाकर 400 से ज्यादा कोविड बेड्स की व्यवस्था की गई है.