औरंगाबाद: बिहार में छठ महापर्वका (Chhath Puja 2021 In Bihar ) उत्साह पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है. बुधवार को सूबे के सभी जिलों में लाखों व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसी क्रम में औरंगाबाद के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थल देव में लोक आस्था का महापर्व (Chhath Festival In Aurangabad) छठ के मौके पर श्रद्धालुओं और छठव्रतियों का सैलाब उमड़ा रहा. इस बार देव के पौराणिक सूर्य कुंड पर बुधवार को करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया.
ये भी पढ़ें : छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व
बता दें कि औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूरजकुंड में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंच चुकी है. ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर देश- विदेश के लोग कार्तिक में छठ पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालु यहां बिहार- झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, से पहुंच कर भगवान भास्कर को सूर्य कुंड में पूजा अर्चना करते हैं. कोरोना काल के बाद कार्तिक मास में छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी की गई थी. लेकिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने के बाद प्रशासन के दावे खोखले साबित होते दिखे. श्रद्धालु कितनी भीड़ हो गई जिले के डीएम, एसपी, डीडीसी, खुद काफी मशक्कत के बाद श्रद्धालुओं को सुरक्षित देव सूरजकुंड पर पहुंचाने में लगे हुए हैं.