औरंगाबाद: जिले में चाणक्य परिषद की ओर से आईएमए हॉल में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह मनायी गई. इस मौके पर अटल जी और मालवीय जी के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
चाणक्य परिषद की ओर से मालवीय और वाजपेयी जी की जयंती का आयोजन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - vajpayee
परिषद अध्यक्ष रामानुज पांडे ने कहा कि भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी महान पुरुष थे. इन्होंने अभाव में जन्म लेकर हजार साल पीछे जी रहे भारत को फिर से विश्वगुरू बनाने में अपना पूरा जीवन दे दिया.
महामना और वाजपेयी जी को दी गई श्रद्धांजलि
जिले में बुधवार को चाणक्य परिषद के आईएमए हॉल में आयोजित जयंती समारोह में प्रोफेसर चंद्रशेखर पाण्डेय, भैरवनाथ पाठक, परिषद अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय ने संयुक्त रूप से महामना और अटल जी के फोटो के सामने दीप प्रज्वलित किया.
दोनों थे भारत के गौरव
परिषद अध्यक्ष रामानुज पांडे ने कहा कि भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी महान पुरुष थे. इन्होंने अभाव में जन्म लेकर हजार साल पीछे जी रहे भारत को फिर से विश्वगुरू बनाने में अपना पूरा जीवन दे दिया. उन्होंने कहा कि जहां अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया. वहीं महामना जी ने देश को महान विश्वविद्यालय दिया. बता दें कि महामना की ये 158वीं जयंती थी, वहीं अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती समारोह थी.