औरंगाबाद:जिले की सूर्यनगरी देव में इस बार चैती छठ मेले का आयोजन नहीं होगा. सूर्य मंदिर धार्मिक न्यास समिति के फैसले पर जिला प्रशासन ने अपनी मुहर लगा दी है. जिला प्रशासन ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियातन सूर्य मंदिर में आम भक्तों के दर्शन पूजन पर रोक लगा दी गयी है.
औरंगाबाद: कोरोना वायरस के मद्देनजर सूर्यनगरी देव में नहीं होगा चैती छठ मेले का आयोजन - Chaiti Chhath Mela will not be organized this time in Suryanagari Dev
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि छठ मेले के दौरान लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं का यहां जमावड़ा लगता है. ऐसे में यदि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति यहां पहुंचता है तब इसे लेकर एक बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी
छठ मेले पर लगी रोक
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि छठ मेले के दौरान लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं का यहां जमावड़ा लगता है. ऐसे में यदि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति यहां पहुंचता है तब इसे लेकर एक बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. यही वजह है कि लोगों से इस बार की छठ पूजा अपने अपने घरों में ही करने की अपील की जा रही है.
जिले के सभी मंदिरों को बंद करने का निर्देश
धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सूर्यकुंड तालाब में किसी के स्नान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने डीएम ऑफिस स्थित सभाकक्ष में एक बैठक की. इसी बैठक में जिले के सभी मंदिरों को बंद करने का निर्देश दिया गया.