औरंगाबादःविज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद मानव श्रृंखला को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार और डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह, 11 प्रखंड के अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी कई विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक
औरंगाबाद पहुंचे चैतन्य प्रसाद ने जिले के तमाम वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद उन्होंने बताया कि इस बार की मानव श्रृंखला एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाएगी.