औरंगाबाद: औरंगाबाद के सभी प्रखंडों में फिलहाल टीकाकरण की प्रक्रिया को रोक दी गई है. दरअसल, कोरोना वैक्सीन खत्म हो चुकी है. हालांकि आज भी लोग कोरोना का टीका लेने के लिए केंद्रों में पहुंच रहे थे.
यह भी पढ़ें-पटना: कोरोना जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा की कमी, पब्लिक परेशान
टीकाकरण की प्रक्रिया पर रोक
कोरोना वैक्सीन के समाप्त हो जाने की वजह से लोगों को वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है. सभी प्रखंडों में फिलहाल इसपर रोक लगा दी गई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित केंद्रों तक पहुंचे मगर उन्हें यह बताकर बैरंग वापस लौटा दिया गया कि वैक्सीन समाप्त हो गया है.
18 अप्रैल को वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी. उसके बाद एक बार फिर से वैक्सीनशन की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी. लोग कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन शत-प्रतिशत करें-अंशुल कुमार, प्रभारी डीएम