औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद गैस एजेंसी में चोरी की वारदात हुई है. जिले के बाइपास इलाके में एक (Theft From Gas Agency In Aurangabad) गैस एजेंसी को चोरों ने (Crime In Aurangabad) निशाना बनाते हुए कैश काउंटर से 4 लाख 46 हजार रुपये की चोरी की है. गैस एजेंसी के शटर का ताला तोड़कर चोर गैस एजेंसी में घुसे और वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-अरवल में एक साथ पांच दुकानों में चोरी, सड़क पर उतरे दुकानदार
बता दें कि, जब गैस एजेंसी कर्मी एजेंसी पहुंचे तो देखा कि शटर का दोनों ताला टूटा हुआ है, अंदर का सभी काउंटर खुला पड़ा था. इसको लेकर एजेंसी कर्मियों ने नगर थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी है. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं, गैस एजेंसी के डेटा ऑपरेटर अजीत कुमार ने बताया कि, जब एजेंसी के अंदर गया तो देखा कि काउंटर में रखा हुआ दो दिनों का कलेक्शन जो कि, 4 लाख 46 हजार था उसकी चोरी हो गई है. ये कलेक्शन वेंडरों द्वारा उपभोक्ताओं से सिलिंडर देने के पश्चात ली गई राशि थी. घटना के बाद नगर थाना की पुलिस गैस एजेंसी में चोरी के मामले की जांच में जुट गई है, और जल्द इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.