औरंगाबाद:सिविल कोर्ट औरंगाबाद और सब-डिविजनल सिविल कोर्टदाउदनगर में 9 अप्रैल से अगले आदेश तक सभी कार्य वर्चुअल मोड पर किया जाएगा. ये आदेश जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्र द्वारा दिया गया.
औरंगाबाद सिविल कोर्ट में अब वर्चुअल मोड में दर्ज होंगे मुकदमे - bihar news
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल कोर्ट औरंगाबाद एवं सब-डिविजनल सिविल कोर्ट दाउदनगर में अगला आदेश तक वर्चुअल मोड द्वारा कार्य किया जाएगा. न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले को सख्ती से पालन करना होगा और कोरोना से जुडे़ नियमों का पालन करना होगा.
वर्चुअल मोड के जरिए दर्ज होंगे मुकदमे
इस दौरान सभी मुकदमे वर्चुअल तरीके से फाइलिंग सिस्टम के जरिए दर्ज किए जाएंगे. वहीं न्यायालय परिसर में वादियों और बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कोरोना महामारी के नियमों के अनुपालन के साथ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर में केवल न्यायिक अधिकारी, न्यायालय कर्मचारी और अधिवक्ता लिपिक को ही अदालत परिसरों में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.
सख्ती से होगा नियमों का पालन
न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वालों को फेस-मास्क का उपयोग करना, हाथों को सेनिटाइज़ करना और सामाजिक दूरी को बनाए रखने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा औरंगाबाद के सभी न्यायालयों को साफ और सेनिटाइज़ करने के लिए निर्देशित भी किया गया है.