औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में सरपंच प्रत्याशी के पति की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक धर्मेंद्र यादव के परिजनों ने इसे चुनावी रंजिश में की गयी हत्या बताते हुए इसकी गहनता से जांच कराये जाने की मांग पुलिस से कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 5 लोग हादसे का शिकार, गड्ढे में पलटी मैजिक
गौरतलब है कि परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी आशा देवी ओबरा प्रखंड के चन्दा-पिसाय पंचायत से सरपंच पद की उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र में 24 नवंबर को चुनाव होना है. आशा की जीत निश्चित समझकर विरोधियों ने धर्मेंद्र की हत्या चाकू गोदकर कर दी और शव को हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथु के पास सड़क किनारे फेंक दिया. ताकि मौत का कारण रोड एक्सीडेंट लगे.
औरंगाबाद जिले के एसपी ने बताया कि परिजनों ने हसपुरा थाना में दिए आवेदन में रोड एक्सीडेंट की बात कही है. मगर अब जब उन्हें संदेह है कि धर्मेंद्र की हत्या चाकू से गोदकर की गयी है तो इसकी जांच कराई जाएगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी.
इसे भी पढ़ें- वैशाली में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा, वोट देने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष