बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाताओं को लुभाने के लिए मुखिया प्रत्याशी ने रखी थी मछली पार्टी, ऐन मौके पर पुलिस ने डाला रंग में भंग - मछली पार्टी

औरंगाबाद (Aurangabad) में वोटर्स को लुभाने के लिए मछली पार्टी देना मुखिया प्रत्याशी को भारी पड़ गया. पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) के तहत 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मछली पार्टी
मछली पार्टी

By

Published : Sep 18, 2021, 8:31 PM IST

औरंगाबाद:पंचायत चुनाव (Panchayat Elections ) में जीत के लिए उम्मीदवार तमाम तिकड़म भिड़ाने में लगे हैं. इसी क्रम में बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक मुखिया प्रत्याशी ने मछली पार्टी (Fish Party) का आयोजन किया था. बड़ी संख्या में लोगों को दावत पर बुलाया गया था, लेकिन पुलिस को पता चल गया और ऐन मौके पर पहुंचकर रंग में भंग डाल दिया.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में वोटर्स को लुभाने के मंसूबों पर फिरा पानी, करोड़ों की शराब जब्त

दरअसल औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव स्थि सरकारी भवन में खैरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जनेश्वर पासवान की ओर से मछली पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन उसकी भनक कहीं से पुलिस को लग गई. जिसके पुलिस ने छापेमारी कर मछली और मछली बनाने के सामानों जब्त कर लिया.

मुखिया प्रत्याशी की ओर से दावत का आयोजन

मुख्य प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए सोन नदी से लगभग ढाई क्विंटल मछली की व्यवस्था की गई थी. जब पुलिस ने पार्टी में रेड मारा तो मछली भात छोड़कर कैंडिडेट और उसके समर्थक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए लोगों के साथ मुखिया जी छलका रहे थे जाम, पहुंच गए हवालात

इस मामले में मुखिया प्रत्याशी समेत 3 लोगों के खिलाफ नामजद और लगभग 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि मुखिया कैंडिडेट समेत सभी अभियुक्त फरार है.

एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने कहा कि बारुण प्रखंड के खैरा पंचायत इटहट गांव के मुखिया प्रत्याशी जनेश्वर पासवान के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए मछली पार्टी की व्यवस्था की गई थी. इस पार्टी में लगभग डेढ़ सौ लोग शामिल हुए थे. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details