औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद(Aurangabad) जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में तीन महिलाओं की मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के पास घटी. धान की रोपनी के बाद महिलाएं सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहीं थीं तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. मौके पर ही दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
यह भी पढ़ें-VIDEO: देखिए कैसे उड़े थे डिप्टी कमांडेंट की कार के पड़खच्चे, आगे निकलने की कोशिश ने ली थी जान
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital Aurangabad) में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया. उग्र लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और ड्राइवर के साथ मारपीट की. मौके पर भारी भीड़ जुटी. हादसा और सड़क जाम की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.