बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गाजियाबाद से फर्जी पास बनाकर औरंगाबाद पहुंचे कार सवार 4 लोग, सभी को किया गया क्वारंटाइन - corona virus

गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई, तो चालक ने जो जवाब दिया, उससे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद पदाधिकारियों को सूचना दी गई.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

By

Published : Apr 27, 2020, 1:02 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:51 PM IST

औरंगाबाद: लॉकडाउन में फर्जी मेडिकल पास बनाकर कार से 4 लोग औरंगाबाद पहुंच गए. कार सवार यूपी के गाजियाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे, लेकिन औरंगाबाद में पुलिस ने पकड़ लिया. इसमें सवार चारों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के देव में विभिन्न बाजारों पर जांच की जा रही थी. इस दौरान एक ब्रेजा कार देव गोदाम के पास पहुंची. यहां गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई, तो चालक ने जो जवाब दिया, उससे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद पदाधिकारियों को सूचना दी गई. सीओ अरुण कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष शेखर सौरभ पूछताछ की. उसके बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. वहीं. चालक ने पच्चीस हजार में गाड़ी बुक कर यूपी से बिहार आने की बात कही.

'मेडिकल पास बनाकर पहुंचा था'
देव प्रखंड अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि राजा जगन्नाथ हाई स्कूल में चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. अनिल कमल ने मेडिकल पास गाजियाबाद से बनवाया था, जिसके आधार पर उसे छोड़ दिया गया. मुजफ्फरपुर का पास होने के बाद औरंगाबाद पहुंचने के संबंध में पूछने पर उसने कहा है कि वो भटक कर यहां आ गए. हालांकि ये बात किसी को समझ में नहीं आई.

Last Updated : May 24, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details