औरंगाबाद: जिले के गांधीनगर इलाके में किराये के विवाद में निजी छात्रावास मालिक के ने एक छात्र की पत्थर मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्या के विरोध में छात्रों का आक्रोश चरम पर है. शनिवार को सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. यह रमेश चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचा. जहां उन्होंने मृतक छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की.
औरंगाबाद: छात्र की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च - Sachchidanand Sinha College
शनिवार को सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, घटना से आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन से 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग भी की.
छात्रों ने की मुआवजे की मांग
छात्र नेताओं ने प्रशासन से मृतक छात्र के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है. घटना से आक्रोशित छात्रों ने कहा कि लॉज संचालक नंदलाल चौरसिया और उसका बेटा गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं और आए दिन छात्रों को परेशान करते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुलिस के सामने छात्र सतीश कुमार यादव की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि गुरुवार रात किराये के विवाद को लेकर निजी लॉज मालिक नन्दलाल चौरसिया और उसके बेटों ने छात्र सतीश कुमार कोबुरी तरह पीटा था. इसके बाद सतीश अपना इलाज कराने के बाद नगर थाने की पुलिस के साथ लॉज से अपना सामान लेने आया था. इसी बीच लॉज मालिकऔर उसके बेटों नेपुलिस के सामने ही सतीश कीपत्थर से मारकर हत्या कर दी थी.