बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: प्रियंका रेड्डी हत्याकांड के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडिल मार्च

प्रियंका रेड्डी मामले को लेकर औरंगाबाद में भी युवाओं में आक्रोश देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की.

By

Published : Nov 30, 2019, 11:50 PM IST

aurangabad
मार्च

औरंगाबाद: हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के बाद शहर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च के माध्यम से छात्रों ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

आत्मा की शांति के लिए कैंडिल जलाती छात्राएं

फांसी की सजा की मांग
हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जला दिए जाने की दिल दहला देने वाली घटना का विरोध औरंगाबाद में भी देखने को मिला. इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियों के माध्यम से युवाओं ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की. वहीं, कैंडिल जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की.

युवाओं ने निकाला आक्रोश मार्च

पूरे देश के युवाओं में आक्रोश का माहौल
प्रियंका रेड्डी मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. इसी आक्रोश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर के तले शहर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गांधी मैदान से मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

ये भी देखें-पटनाः सेंट मैरी स्कूल के बच्चों ने निकाला साम्प्रदायिक सद्भाव मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details