बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता के लिए डीएम ने चलाया कैंपेन, बोले- न सिर्फ अधिकार, कर्तव्य भी है वोटिंग - वोटिंग

औरंगाबाद जिला पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है, लेकिन मध्यमवर्गीय वोटरों में अभी भी उत्साह उतना नहीं देखने को मिल रहा है.

डीएम राहुल रंजन

By

Published : Mar 27, 2019, 8:12 AM IST

औरंगाबाद: सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. औरंगाबाद जिला पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है. हर तरफ चुनाव की ही चर्चा है. मध्यमवर्गीय वोटरों में अभी भी उत्साह उतना नहीं देखने को मिल रहा है. हालांकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कैंपेन भी चलाया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

मतदाताओं में उत्साह की कमी

औरंगाबाद में मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के साथ साथ बहुजन समाज पार्टी स्वराज पार्टी, अन्य पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. यहां मुख्य मुकाबला वर्तमान भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह और महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद के बीच ही माना जा रहा है.

विकास के नाम पर कुछ नहीं
औरंगाबाद के लोगों का कहना है कि वोट देना जरूरी है इसलिए वोट देते हैं, लेकिन मतदान को लेकर उन्हें कोई उत्साह नहीं है. नेता हर पांच साल बाद वोट मांगने आ जाते हैं पर और बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, पर तस्वाीर कभी नहीं बदलती.

कैंपेन के माध्यम से किया गया जागरूक

वहीं लोगों को मतदान के लिए जागरूक के लिए डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कैंपेन चलाया. उन्होंने बताया कि कैंपेन का उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि मतदान न सिर्फ आपका अधिकार है, बल्कि कर्तव्य भी है जिसका निर्वाहन जनता को करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details