बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाया - गोली मारकर हत्या

जिले के महदीपुर बाजार में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों ने खदेड़ दिया.

Businessman shot dead
Businessman shot dead

By

Published : Dec 31, 2020, 8:21 PM IST

औरंगाबाद: जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना उपहारा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव की है. मृतक सकलेश महद्दीपुर बाजार में कपड़े की दुकान चलता था. हालांकि, हत्या किसने की और किस वजह से की इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

महदीपुर बाजार में कपड़ा व्यवसायी की हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव को रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों को समझाने के लिए दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के साथ उपहारा पुलिस, गोह पुलिस, बन्देया पुलिस, देवकुंड पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

पुलिस ने बचाई अपनी जान
इधर, आक्रोशित ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग करते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे. प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ विरोध प्रदर्शन ही नहीं किया बल्कि शांत करने आई पुलिस को भी खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर लगभग गांव से भाग खड़े हुए. औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पुलिस अपराधी को पकड़ लेगी. अपराधी के विरुद्ध छापामारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details