बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सुरक्षा जवानों को लेकर जा रही बस पलटी, 6 घायल अस्पताल में भर्ती - Poll workers injured in road accident

औरंगाबाद के देव इलाके में जवानों को चुनावी ड्यूटी पर ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कई लोगों को चोट आई. फिलहाल सभी का इलाज देव पीएचसी में चल रहा है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Oct 27, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 4:10 PM IST

औरंगाबाद(देव):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां इलेक्शन ड्यूटी पर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस पर सवार 6 जवान घायल हो गए. सभी का इलाज जारी है.

घटना देव थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी के पास की है. मामूली रूप से घायल जवानों को तत्काल देव सीएचसी लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जाता है कि सभी जवान बस पर सवार होकर चुनावी ड्यूटी के लिए औरंगाबाद पुलिस लाइन आ रहे थे. तभी गाड़ी पलट गई.

घायल हुए जवानों के नाम
घायल जवानों में नरेश ठाकुर, दयाराम प्रसाद, मिथिलेश राय, जीपी सिंह, एपी पाल, दीपचंद राय और तपेश्वर कुमार शामिल हैं. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया.

देव थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले पर देव थानाध्यक्ष वंकेटेश्वर ओझा ने बताया कि सूचना मिलते ही एसआई जायेंद्र भारती को मौके पर भेजा गया. सभी जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर भेजा जाएगा. जवानों के सामान और हथियार सुरक्षित है. जबकि चालक मौके से फरार है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details