औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident In Aurangabad) हो गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. इस घटना में किसी को भी खरोंच तक नहीं आई. हालांकि बस चालक इस हादसे में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस कोलकाता से दिल्ली जा रही थी. बस चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसे होने से बच गया. यह घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 19 के मदनपुर मोड़ के समीप की है.
ये भी पढे़ं-दिल्ली से बिहार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत
कोलकाता से दिल्ली जा रही थी बस : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कोलकाता से दिल्ली जा रही बस ने मदनपुर मोड़ के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी एक पिककप को टक्कर मार दी. इसके कारण पिकअप पलट गई, लेकिन बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बच गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस चालक ने अपनी सूझ-बूझ से यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. हालां कि वह खुद घायल हो गया.
बस चालक घायल: हादसे में घायल हुए बस चालक की पहचान रघुनाथ सिंह के रूप में की गई है. बस चालक को हलकी चोट आई है और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकअप को उठवाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.