औरंगाबादः जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को चाकू से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद खुद भी जहर खा लिया. वहीं, प्रेमिका का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र की है.
प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को चाकू मार किया घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाने के कारण नाराज प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं, प्रेमिका को घायल करने के बाद प्रेमी ने खुद को भी चाकू मार लिया और फिर जहर खा लिया.