बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद के दौरान औरंगाबाद में पुलिस पर हुई बमबाजी, दर्जनों पुलिसकर्मी घायल - दो दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया

डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. लगभग 5 दर्जन लाठी और दो सुतली बम भी बरामद किए गए हैं. बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस शहर में फ्लैग मार्च कर रही है.

Aurangabad
बिहार बंद के दौरान औरंगाबाद में भीषण बवाल

By

Published : Dec 21, 2019, 8:53 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के तमाम जिलों में सीएए और एनआरसी का विरोध किया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों से मारपीट और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, औरंगाबाद में विरोध के बीच प्रदर्शनकारियों के जरिए पुलिस पर बमबारी की गई. बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को जबरन बंद कराना चाहा, लेकिन विरोध करने पर उनके ऊपर भी बमबाजी और पथराव हुई.

इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी सहित दो दर्जनों पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस पर बमबारी हुई है. इस घटना की जांच की जा रही है. मामले में पुलिस ने अबतक कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

बिहार बंद के दौरान औरंगाबाद में भीषण बवाल

पुलिस पर किया पथराव
दरअसल, बंद के दौरान प्रदर्शनकारी दुकानों को जबरन बंद करा रहे थे. जब दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं की तो आक्रोशित होकर उपद्रवियों ने पथराव शुरु कर दिया. वहीं, बवाल की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अनूप कुमार ने लोगों को समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. उपद्रवियों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

घटनास्थल पर पड़ा बम

दर्जनों उपद्रवी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल शहर की दुकानें बंद हैं. शहर में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है.
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. लगभग 5 दर्जन लाठी और दो सुतली बम भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details