औरंगाबाद: जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित उमगा पहाड़ी पर बरामद विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज किया गया. करीब 75 आईईडी, 18 हैंड ग्रेनेड , 375 किलोग्राम जिलेटिन और 1000 डेटोनेटर को नष्ट किया गया.
औरंगाबाद: CRPF ने लोकसभा चुनाव से पहले जब्त विस्फोटकों को किया नष्ट
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि विस्फोटक को नष्ट करने में 153 बटालियन की मदद ली गई. इस दौरान सीआरपीएफ सहित जिला पुलिस भी मौजूद रही.
वाहन चेकिंग के दौरान जब्त हुआ था विस्फोटक
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले वाहन चेकिंग के दौरान बटाने नदी के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया था. मदनापुर थाना और मुफस्सिल थाना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसे सीआरपीएफ और जिला पुलिस की मदद से नष्ट किया गया.
153 बटालियन की ली गई मदद
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि विस्फोटक को नष्ट करने में 153 बटालियन की मदद ली गई. जिसका नेतृत्व एएसआई अमरदेव सिंह ने किया. इस दौरान सीआरपीएफ सहित जिला पुलिस भी मौजूद रही.