औरंगाबाद: क्रिसमस के अवसर पर जिले के ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा की तरफ से दाउदनगर के सिपहां में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. कार्यक्रम में लगभग दो हजार लोगों को कंबल बांटे गये. विधायक वीरेंद्र सिंह की तरफ से कंबल वितरण का ये कार्यक्रम पिछले 25 साल से किया जा रहा है.
औरंगाबाद: क्रिसमस के अवसर पर विधायक ने 2000 गरीबों के बीच बांटे कंबल, 25 साल से कर रहे कार्यक्रम - blanket distribution by mla virendra sinha
स्थानीय निवासी सचिन यादव ने बताया कि विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा बांटे गये कंबलों से गरीबों को ठंड में बहुत सुविधा मिलती है. गरीब लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं. बता दें कि जिले में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
![औरंगाबाद: क्रिसमस के अवसर पर विधायक ने 2000 गरीबों के बीच बांटे कंबल, 25 साल से कर रहे कार्यक्रम blanket distribution by mla virendra sinha in aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5494244-thumbnail-3x2-auranga.jpg)
विधायक की अनुपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन अकोढ़ा पंचायत के मुखिया और उनके बेटे कुणाल प्रताप ने किया. कुणाल प्रताप ने बताया कि कंबल वितरण का ये कार्यक्रम पिछले 25 सालों से दाउदनगर के पास सिपहां में ईवा के मजार पर किया जा रहा है. हर साल यह कार्यक्रम 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन ही किया जाता है.
गरीबों को ठंड में मिलती है राहत
स्थानीय निवासी सचिन यादव ने बताया कि विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा बांटे गये कंबलों से गरीबों को ठंड में बहुत सुविधा मिलती है. गरीब लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं. बता दें कि जिले में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. ऐसे में विधायक वीरेंद्र सिन्हा की ये पहल वाकई एक मिसाल है.