बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सुशांत सिंह मामले को लेकर BJP कार्यक्रताओं ने महाराष्ट्र सीएम का फूंका पुतला - औरंगाबाद समाचार

औरंगाबाद जिले में सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उद्धव ठाकरे इस मामले से जुड़े अपने लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.

bjp workers burn effigy of maharashtra cm
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

By

Published : Aug 5, 2020, 10:12 AM IST

औरंगाबाद: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका गया. बिहार पुलिस की जांच को प्रभावित करने और मामले को अब तक सीबीआई से जांच न कराने की अनुशंसा करने के खिलाफ शहर के रमेश चौक पर पुतला फूंका गया.


महराष्ट्र सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण
जिले के महाराजगंज रोड स्थित कुंडा हाउस से एक विरोध मार्च निकाला गया. इस मामले में शामिल भाजपा नेता सुशांत सिंह को न्याय दिलाने, सीबीआई जांच कराने और दोषियों को सजा देने आदि का नारा लगाते हुए रमेश चौक पर महाराष्ट्र सीएम का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाराष्ट्र की शिवसेना-कांग्रेस नीत सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. 12 करोड़ बिहारियों के साथ पूरे देश में सुशांत के फैंस का अपमान कर रही है.


जिम्मेदारों को बचाने में लगे हैं सीएम
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. उद्धव बॉलीवुड माफियाओं के दबाव में हैं और सुशांत मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. बिहार से जांच करने गए पुलिस अधिकारियों को जबरन रूम में बंद कर देना यह नीचता की पराकाष्ठा है.


महाराष्ट्र सरकार जांच से हठ रही पीछे
सुशांत मामले में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम भी आ रहा है. इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार जांच से पीछे भाग रही है. उन्होंने बॉलिवुड माफिया को कांग्रेस संपोषित बताते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखाएगी. कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई है और बिहार में सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच की झूठा मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details