बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे BJP सांसद, कहा- किसी को डरने की जरूरत नहीं

बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने इस कानून को नागरिकता देने के लिए लेकर आई है. इस कानून से वैसे लोगों को डरने की जरूरत है जो घुसपैठिए हैं.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jan 29, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 2:42 PM IST

औरंगाबाद:जिले के नावाडीह में सीएए, एनपीआर और एनसीआर के विरोध में पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे लोगों से मिलने बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय को इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह कानून नागरिकता देने की है छिनने की नहीं.

बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने इस कानून को नागरिकता देने के लिए लेकर आई है. इस कानून से वैसे लोगों को डरने की जरूरत है जो घुसपैठिए हैं.

धरने पर बैठे लोग

18 जनवरी से दिया जा रहा है धरना
गौरतलब है कि 'संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले शहर के नावाडीह रोड स्थित 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. यह धरना नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी के विरोध में दिया जा रहा है.

सुशील कुमार सिंह, बीजेपी सांसद

ये लोग रहे मौजूद
इस धरना प्रदर्शन में आम नागरिकों के अलावा आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर मोहम्मद कमरूज्जमा, खुर्शीद अहमद, शमीम अहमद, जहीर हसन, मोहम्मद फारूक अहमद, उदय भारती सुबोध कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : Jan 30, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details