बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: BJP सांसद ने महाराष्ट्र CM को पत्र लिख की CBI जांच की मांग - BJP MP Sushil Kumar Singh wrote letter to maharashtra cm

भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jul 31, 2020, 1:21 PM IST

औरंगाबाद: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से हर कोई मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर रहा है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को इस संबध में पत्र लिखा है. बीजेपी सांसद ने सुशांत सिंह के मौत मामले में उनसे सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है.

अपने पत्र में बीजेपी सांसद ने लिखा है कि पूरा देश सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच जानना चाहता है. उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस पर असहयोगाात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केस को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस बिहार पुलिस को सहयोग करने की बजाए परेशान करने पर तुली है, जो कहीं से भी उचित नहीं है.

बीजेपी सांसद ने लिखा पत्र
बीजेपी सांसद ने लिखा पत्र

परिजनों ने दी कोर्ट में याचिका
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को सुशांत के परिजनों द्वारा पटना हाईकोर्ट में लेटर पेटिशन दायर किया गया. पेटिशन में कोर्ट से मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीआई को देने की मांग की गयी है.

देखें रिपोर्ट.

14 जून को मुंबई में सुशांत ने की थी आत्महत्या
बीते 14 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर पटना पुलिस ने मुम्बई में जांच तेज कर दी है. पटना पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई पुलिस के किसी अधिकारी ने बिहार की टीम से बात नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details