बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP सांसद सुशील कुमार सिंह CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक - प्रधानमंत्री और गृह मंत्री

भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 2 जनवरी के बाद पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी लोगों को देंगे. ये कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है और इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jan 2, 2020, 2:51 PM IST

औरंगाबादः देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, अब बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह 2 जनवरी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर इस कानून के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.

नागरिकता संशोधन कानून की दी जाएगी जानकारी
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध पूरा देश कर रहा है. जिसको लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. सांसद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई है और भ्रांति फैलाई गई है. कांग्रेस, आरजेडी और तृणमूल कांग्रेस के लोग इस गलतफहमी को पैदा कर रहे हैं, ताकि भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बदनाम किया जा सके. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वो किसी तरह भ्रम में ना आएं और कानून को समझें.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःCM नीतीश कुमार ने साल 2020 का जारी किया कैलेंडर और बिहार डायरी

'विपक्ष गुमराह करने की कर रहा है कोशिश'
भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 2 जनवरी के बाद पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी लोगों को देंगे. ये कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है और इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो लोग धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए. उसमें ज्यादातर लोग दलित समुदाय से ही हैं. ऐसे लोगों के जख्मों को भरने का प्रयास सरकार ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details