औरंगाबादः देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, अब बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह 2 जनवरी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर इस कानून के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.
नागरिकता संशोधन कानून की दी जाएगी जानकारी
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध पूरा देश कर रहा है. जिसको लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. सांसद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई है और भ्रांति फैलाई गई है. कांग्रेस, आरजेडी और तृणमूल कांग्रेस के लोग इस गलतफहमी को पैदा कर रहे हैं, ताकि भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बदनाम किया जा सके. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वो किसी तरह भ्रम में ना आएं और कानून को समझें.