बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: BJP सांसद ने किया अधिकारियों के साथ बैठक, हुई न्यूनतम नागरिक सुविधा पर चर्चा - meeting with officers in Aurangabad

औरंगाबाद में शहरवासियों की समस्या और न्यूनतम नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया. वहीं, इस बैठक में कई अधिकारी भी मौजूद रहै.

सांसद
सांसद

By

Published : Mar 3, 2021, 2:06 AM IST

बिहार(औरंगाबाद): शहरवासियों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने और उन्हें न्यूनतम नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाहरणालय सभा कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया. सांसद सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के तमाम तकनीकी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान जाम की समस्या समेत बिजली, पानी आदि मौलिक सुविधाओं को और भी दुरुस्त करने का फैसला लिया गया.

पढ़ें:औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता व लोक शिकायत गोविंद चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अकरम अली, डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित सिंह, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, डीसीएलआर सदर अविनाश कुमार सिंह, जिला खनिज पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक
औरंगाबाद जिले के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने तथा उन्हें न्यूनतम नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या समेत बिजली आदि मौलिक सुविधाओं को और भी दुरुस्त करने का फैसला लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details