बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA पर बोले BJP सांसद- नागरिकता से संबंधित कानून बनाने का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास - BJP leader Sushil Kumar Singh

बीजेपी सांसद ने कहा कि बीजेपी सीएए को लेकर देशव्यापी जागरूकता अभियान चला रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता सभी लोगों के घर जा रहे हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jan 5, 2020, 11:49 PM IST

औरंगाबाद: सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विपक्ष हंगामा कर रहा है. इसको लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नागरिकता संबंधित कानून बनाने का अधिकार केंद्र को ही है.

सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भारत का संविधान हर मामले में स्पष्ट है. राज्य और केंद्र सरकार को कानून बनाने के अपने- अपने दायरे हैं. नागरिकता संबंधित कानून बनाने का अधिकार केंद्र के पास ही है. कोई भी राज्य की तरफ से नागरिकता से संबंधित कानून को मना करना, संविधान के विरोध में है. साथ ही प्रत्येक राज्य में लागू करने का भी अधिकार केंद्र के पास है.

बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: RLSP की मानव श्रृंखला: कुशवाहा ने किया आह्वान- 'शिक्षा का अधिकार, इसलिए कतार'

'लोगों को किया जा रहा जागरूक'
बीजेपी सांसद ने कहा कि बीजेपी सीएए को लेकर देशव्यापी जागरूकता अभियान चला रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता सभी लोगों के घर जा रहे हैं. इसको लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इससे किसी का कोई नुकसान नहीं है. यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. किसी का हक छीनने के लिए नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details