औरंगाबाद: सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विपक्ष हंगामा कर रहा है. इसको लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नागरिकता संबंधित कानून बनाने का अधिकार केंद्र को ही है.
सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भारत का संविधान हर मामले में स्पष्ट है. राज्य और केंद्र सरकार को कानून बनाने के अपने- अपने दायरे हैं. नागरिकता संबंधित कानून बनाने का अधिकार केंद्र के पास ही है. कोई भी राज्य की तरफ से नागरिकता से संबंधित कानून को मना करना, संविधान के विरोध में है. साथ ही प्रत्येक राज्य में लागू करने का भी अधिकार केंद्र के पास है.