बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जल जीवन हरियाली से ही प्रकृति की रचना संभव' - प्रकृति और सृष्टि की रचना

बिहार संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने कहा कि जल जीवन हरियाली से ही प्रकृति और सृष्टि की रचना संभव है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में संपूर्ण बिहारवासी और संपूर्ण संस्कृत विद्यालय के शिक्षक और छात्र मजबूती के साथ भाग लेकर इसे सफल बनाएं.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jan 19, 2020, 9:27 AM IST

औरंगाबादः पूरे राज्य में आज जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. संस्कृत महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता औरंगाबाद पहुंची. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

बिहार संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष ने लोगों से की मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने की अपील

आज मानव श्रृंखला का आयोजन
बिहार संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने कहा कि जल जीवन हरियाली से ही प्रकृति और सृष्टि की रचना संभव है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. यह 11:30 से 12:00 बजे के बीच आयोजित होगा.

छात्रों और शिक्षकों से की हिस्सा लेने की अपील
डॉ. भारती मेहता ने अपील करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में संपूर्ण बिहारवासी और संपूर्ण संस्कृत विद्यालय के शिक्षक और छात्र मजबूती के साथ इसमें भाग लेकर इसे सफल बनाएं. इसके साथ ही इसे मजबूती प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details