पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) जारी है. सुबह 7:00 बजे से राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. इसी के तहत औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड (Polling in Aurangabad's Obra block) स्थित 20 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण जारी है. 572 पदों के लिए 292 बूथों पर 168557 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें 90580 पुरुष तथा 77971 महिला मतदाता शामिल हैं.
इन्हें भी पढ़ें-कुलपति भ्रष्टाचार विवाद के बीच आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे राज्यपाल फागू चौहान
मतदान के लिए 1927 मतदान कर्मी, 168 पीसीसीपी लगाए गए हैं. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 83 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 10 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा एवं एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह द्वारा मतदान बूथों निरीक्षण किया जा रहा है. डीएम और एसपी ने बताया कि सभी 292 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है. मतदान में क्यूआरटी की टीम भी लगी हुई है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो.
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से हाइटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. फोन के अलावा ईमेल के जरिए भी लोग शिकायत और सुझाव दे सकते हैं. साथ ही जिला मुख्यालय में भी शिकायत और सुझाव सेंटर बनाया गया है. अगर किसी भी शिकायत को प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर या जिला स्तर पर कोई अधिकारी शिकायतों का निपटारा नहीं कर सकते हैं या सीधे आयोग के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत भी कर सकते हैं, इसकी पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गई है. निर्वाचन आयोग की तरफ से उस मामले पर तुरंत संज्ञान भी लिया जाता है.