बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निशमन पर कार्यशाला का आयोजन, आग से बचाव और सुरक्षा के दिए गए टिप्स

औरंगाबाद जिले के योजना भवन में अग्निशमन पर कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई.

कार्यशाला को संबोधित करते अधिकारी

By

Published : May 29, 2019, 10:27 AM IST

औरंगाबाद: जिले के योजना भवन में बिहार सरकार की ओर से अग्निशमन पर कार्यशाला आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्रा और बुद्धिजीवी मौजूद रहे.

अग्निशमन पर कार्यशाला
सूरत के कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना से सबक लेते हुए बिहार सरकार ने अग्निशमन पर कार्यशाला का आयोजन किया. गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने योजना भवन में विभाग से आए एक्सपर्ट्स ने पंचायत प्रतिनिधियों और आम लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी.

DM और अधिकारी का बयान

DM ने दिए जरुरी निर्देश
औरंगाबाद डीएम ने सभी थाना के थानाध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल-कोचिंग, होटल, मॉल को मालिकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र भी लगाने के निर्देश दिए. इस कार्यशाला में एसपी दीपक बर्णवाल, समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details