औरंगाबाद: बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव मंगलवार को औरंगाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने बसडीहा हाई स्कूल के मैदान में एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी रामाधार सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया.
मंच पर मौजूद भूपेंद्र यादव व अन्य सरकार की उपलब्धियों का बखान
भूपेंद्र यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संकल्प किया कि 70 साल तक कांग्रेस ने देश की जो तस्वीर बनाई थी, उसे बदलना होगा. हमने अपना संकल्प पूरा किया है.
राहुल गांधी पर जमकर हमला
बिहार बीजेपी प्रभारी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस राज पर अपनी भड़ास निकाली. भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस पार्टी के शासनकाल में गांवों तक कभी विकास नहीं पहुंचा. हमारी सरकार ने इस परिपाटी को बदल दिया है और आगे भी ये कोशिश जारी रहेगी.
बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद
इस सभा में भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह, जदयू एमएलसी रणबीर नंदन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल नारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.