बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Aurangabad: रोहतास के बिरहा गायक को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत - रोहतास के बिरहा गायक मदन गिरी की मौत

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में रोहतास के बिरहा गायक मदन गिरी की मौत हो गई है. हादसे में गायक का चचेरा भाई भी बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना
औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 18, 2023, 11:56 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में जीटी रोड पर रविवार की सुबह ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया है. इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान रोहतास जिले के बघेला थाना के बरैचा बैरांव गांव निवासी 42 वर्षीय बिरहा गायक मदन गिरी के रूप में की गई है. वहीं घायल उनका चचेरा भाई बताया जा रहा है. दोनों अपने मौसी के घर जा रहे थे. इसी दौरान घटना का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.

पढ़ें-Road Accident In Aurangabad : कार पलटने से 2 युवकों की मौत, बर्थडे पार्टी मनाकर झारखंड से लौट रहे थे

तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा: मिली जानकारी के अनुसार मदन गिरी अपने चचेरे भाई गोपाल गिरी के साथ बस से औरंगाबाद बाइपास पर उतरे थे. उसके बाद वो अपनी मौसी के घर मुफ्फसिल थाना के रावल बिगहा गांव जाने के लिए के लिए ऑटो से निकले, लेकिन ऑटो चालक ने ओवरब्रिज पार कर एक निजी हॉस्पिटल के पास दोनों को उतार दिया. इसके बाद दोनो सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.

गायक के चचेरे भाई का चल रहा इलाज: हादसे में मदन गिरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल चचेरे भाई को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

परिजनों को दी गई सूचना: वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौका ए वारदात और सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के रावल बिगहा गांव के परिजनों हरेंद्र गिरी, सत्येंद्र गिरी, शैलेश कुमार एवं लल्लू गिरी आदि ने मामले में जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए आश्रितों को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के पैतृक गांव के परिजनों को दी गई है. मृत बिरहा गायक मदन गिरी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

"सड़क हादसे में गायक की मौत होने की सूचना मृतक के पैतृक गांव के परिजनों को दी गई है. मृत बिरहा गायक मदन गिरी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ागे की कार्रवाई की जाएगी."- सतीश बिहारी शरण, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details