औरंगाबाद: जिले के मदनपुर में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय उमेश्वरी महोत्सव में कलाकारों की धूम रही. वहीं, दूसरे और आखिरी दिन भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी के गानों पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये.
औरंगाबाद: उमेश्वरी महोत्सव में कल्पना के गानों से प्रभावित हुए लोग - औरंगाबाद
औरंगाबाद के मदनपुर में दो दिवसीय उमेश्वरी महोत्सव के दूसरे और आखिरी दिन भोजपुरी गायिका कल्पना के नाम रहा.
भोजपुरी गायिका कल्पना
'गौरवान्वित महसूस कर रही हूं'
सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी ने कहा कि उमेश्वरी महोत्सव में अपनी गायकी के खास अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में आने से काफी उत्साहित हूं. दर्शकों और जिला प्रशासन का जो प्यार और सम्मान मिला है, उससे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.