औरंगाबाद: आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. औरंगाबाद के अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है फिर भी बाढ़ और सुखाड़ की मार झेल रहे लोगों के लिए सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. बिहार को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देना चाहिए.
भाई वीरेंद्र का बयान
आरजेडी विधायक ने कहा कि बिहार के 13 से 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से पर्याप्त सहायता नहीं दी जा रही है. बाढ़ और सुखाड़ ग्रस्त इलाकों में विशेष पैकेज देना चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. अपनी पीठ को खुद ही थपथपाने में सरकार लगी है.
आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का बयान 'बिहार में महाजंगलराज'
कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिहार में महाजंगलराज कायम है. यहां रोजाना हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाये हो रही हैं लेकिन सरकार केवल समीक्षा कर रही है. पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये लोग अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं. बिहार में बढ़ते अपराध से इन्हें कोई मतलब नहीं है.
'नीतीश सरकार का कोई एजेंडा नहीं'
थानेदार और अधिकारी शराब माफियाओं से पैसे कमाकर करोड़पति होते जा रहे हैं. अपराधियों का तांडव बढ़ते जा रहा है फिर भी सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि अपराधी जो चाहते हैं वहीं बिहार में हो रहा है. सभी अधिकारी रिश्वतखोर हो गये हैं. बिना पैसे लिये यहां जनता का कोई काम नहीं होता है. नीतीश सरकार महज घोषनाओं का सरकार रह गई है. इसका कोई एजेंडा नहीं है.