औरंगाबाद: पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने लापरवाही के आरोप में बारुण थानाध्यक्ष रंजय कुमार को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही बारुण थाने में पदस्थापित एसआई नागेंद्र प्रसाद को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप मच गया.
औरंगाबाद: एसपी की बड़ी कार्रवाई, बारुण थानाध्यक्ष को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर किया लाइन हाजिर
एसपी दीपक बरनवाल ने कुछ वरीय अधिकारियों के साथ बारुण थाने का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान लापरवाही के आरोप में बारुण थानाध्यक्ष रंजय कुमार को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है.
बता दें कि एसपी दीपक बरनवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ अनूप कुमार के द्वारा बारुण थाने का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान कई कार्यों में लापरवाही सामने आई. लापरवाही के आरोप में बारुण थानाअध्यक्ष रंजय कुमार को एसपी ने सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही बारुण थाना में पदस्थापित एसआई नागेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभार दे दिया है.
पाई गई कई तरह की अनियमितता
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया की औचक निरीक्षण के दौरान थाने की स्टेशन डायरी पेंडिंग थी. साथ ही एक महीने की गिरफ्तारी पंजी में अनियमितता पाई गई. उन्होंने बताया कि हाजत में एक अभियुक्त बंद था, जिसकी थाने में कोई एंट्री नहीं की गई थी. साथ ही कई तरह की अनियमितता पाई गई है. थाने के औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में पाए गए. साथ ही थाना कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे थे. इसी को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके जगह पर बारुण थाना में पदस्थापित नागेंद्र प्रसाद को प्रभार दे दिया गया है.