बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 500 राधा-कृष्ण ने बाल प्रतियोगिता में लिया हिस्सा - राधा-कृष्ण

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रांगण में कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया. जिसमें 500 से भी ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया और राधा-कृष्ण बनकर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये.

राधा-कृष्ण

By

Published : Aug 25, 2019, 8:01 PM IST

औरंगाबादः सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रांगण में कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 500 से भी ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया और राधा-कृष्ण बनकर आकर्षक नृत्य प्रस्तूत किये. संस्कार भारती द्वारा भाग लेने पहुंचे बच्चों में भी आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

आयोजन में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला
ललित कला एवं नाटय कला के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति समर्पित समाज अपनी अलग पहचान रखती है. संस्कार भारती संस्था द्वारा भाग लेने पहुंचे बच्चों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.

500 बच्चे बने राधा-कृष्ण

500 कृष्णों के साथ निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद कृष्ण- राधा को पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही 500 कृष्णों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और शाम को सभी कृष्णों के साथ महाआरती होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का तो आत्मबल बढ़ता ही है साथ ही समाज को भी एकजूट रखने में मदद मिलती है.

राधा-कृष्ण बने बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details