औरंगाबाद:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सतर्क है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. वहीं, जिले में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढें- कोरोना का कहर: दोगुनी दर पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग नहीं हो रही पूरी
औरंगाबाद के डीडीसी अंशुल कुमार और प्रकाश चंद्रा ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से कोरोना जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरुकता रथ के जरिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोगों को मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जाएगी. इसके अलावा जागरुकता रथ के जरिए लोगों के बीच साबुन, मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया जाएगा.
गाइडलान पालन करने की अपील
ये जागरुकता कार्यक्रम सामाजिक संस्था हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की तरफ से निकाले गए हैं. इस मौके पर डीडीसी अंशुल कुमार ने कहा कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ ही लोगों से कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.