औरंगाबादः देव थाना क्षेत्र के कर्मडीह गांव में बड़ी सख्यां में पहुंचे नक्सलियों ने एक ठेकेदार के घर के बाहर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने ठकेदार चंदन सिंह के घर के बाहर खड़ी 3 मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
ठेकेदार के घर नक्सलियों का उत्पात, 3 बाइक और ट्रैक्टर को फूंका - हमला
चंदन सिंह के परिजनों का कहना है कि लगभग 25 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वे लोग गाड़ियों में आग लगाने के बाद नारेबाजी करते हुए चले गए.
पीड़ित ठेकेदार चंदन सिंह के परिजनों का कहना है कि लगभग 25 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वे लोग गाड़ियों में आग लगाने के बाद नारेबाजी करते हुए चले गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आपसी रंजिश के चलते इस अपराधिक घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बाद औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल के निर्देश पर देव थाना और सीआरपीएफ पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस इस घटना में शामिल नक्सलियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुटी है, हालांकि पुलिस इसे पूरी तरह नक्सली घटना मानने से इंकार कर रही है फिलहाल इस घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है.