बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: एसपी ने किया 6 थानाध्यक्ष और 10 दारोगा का तबादला - औरंगाबाद में थानाध्यक्षों का तबादला

एसपी सुधीर पोरेका ने दो या दो वर्ष से अधिक समय से एक ही थाना में पोस्टेड पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. एसपी ने स्थानांतरित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे नए थानों में 24 घंटे के अंदर अपना काम संभाल लें.

Aurangabad SP Sudhir Poreka
औरंगाबाद एसपी सुधीर पोरेका

By

Published : Mar 10, 2021, 10:27 PM IST

औरंगाबाद:एसपी सुधीर पोरेका ने दो या दो वर्ष से अधिक समय से एक ही थाना में पोस्टेड पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. एसपी ने स्थानांतरित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे नए थानों में 24 घंटे के अंदर अपना काम संभाल लें.

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: सीओ की गाड़ी ने दो बाइक सवारों को रौंदा, हालत गंभीर

इनका हुआ तबादला
एसपी द्वारा स्थानांतरित थानाध्यक्षों में रिसियप थाना के थानाध्यक्ष गुफरान अली को नगर थाना के अनुसंधान इकाई, पौथू थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार को नवीनगर थाना के अनुसंधान इकाई, कसमा थाना के थानाध्यक्ष को नगर थाना अनुसंधान इकाई, माली थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह को मुफस्सिल थाना के अनुसंधान इकाई में स्थानांतरित किया है. अंबा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान को एससी एसटी का थानाध्यक्ष और एससी एसटी के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को पौथु का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं, देव थाना में कनीय अवर निरीक्षक रहे जैनेंद्र कुमार भारती को अंबा थानाध्यक्ष, नगर थाना के कनीय अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार को रिसियप थानाध्यक्ष, नवीनगर थाना के कनीय अवर निरीक्षक पवन कुमार को माली थानाध्यक्ष और नगर थाना के कनीय अवर निरीक्षक राजगृह प्रसाद को कसमा थानाध्यक्ष बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details