औरंगाबाद:कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक नजर आ रही है. वैसे-वैसे पुलिस-प्रशासन की गतिविधियां बढ़ रही हैम. पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सभाकक्ष में आईटी सेल कर्मियों के साथ बैठक की गई. जहां एसपी ने चुनाव के दौरान उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की बात कही.
औरंगाबाद SP की चेतावनी: सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चलाने वाले जाएंगे जेल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. औरंगाबाद एसपी ने कहा कि भ्रामक खबर चलाने वालों को जेल भेजा जाएगा.
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक खबरें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उपद्रव और हिंसा फैलाने वाले लोग सीधे जेल जाएंगे. एसपी ने सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि शेयर करने से पहले खबरों की पुष्टि कर लें. अन्यथा उनके खिलाफ कानून कार्रवाई होगी.
दोषी पाए जाने पर नहीं होगी कार्रवाई
औरंगाबाद एसपी एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि दोषियों पर आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कई व्हाट्सएप्प ग्रुप, फेसबुक साइट, टि्वटर जिनकी खबरों में कोई सत्यता नहीं रहती है, जो समाज के लिए घातक हैं उन्हें शेयर करने से बचें. उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जेल भेज दिया जाएगा.