औरंगाबाद : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने देव थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा की, लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मुद्दे पर भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
एसपी ने होली में सार्वजनिक रूप से समारोह आयोजित नहीं होने देने और शराबबंदी का पूर्ण रूप से पालन करने का निर्देश दिया. पुलिस कप्तान ने कहा कि पंचायत चुनाव और पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जाए.