बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कश्मीर में हुए आतंकी हमले में औरंगाबाद का लाल शहीद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

गोह प्रखंड के देवहरा गांव के निवासी संतोष कुमार मिश्रा कश्मीर के हंदवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शहीद संतोष कुमार मिश्रा
शहीद संतोष कुमार मिश्रा

By

Published : May 5, 2020, 10:37 AM IST

Updated : May 5, 2020, 12:37 PM IST

औरंगाबाद: कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश के अश्विनी कुमार यादव, तमिलनाडु के चंद्रशेखर सी और बिहार के औरंगाबाद के देवहरा गांव के रहने वाले संतोष कुमार मिश्र शामिल हैं.

वहीं, इस घटना में शहीद हुए जवान के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शोक प्रकट किया.

शहीद संतोष कुमार मिश्रा

आंतकियों के हमले में शहीद हुए जवान
गोह प्रखंड के देवहरा गांव के निवासी संतोष कुमार मिश्रा कश्मीर के हंदवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. संतोष मिश्रा अपने पीछे पत्नी, एक बच्चा समेत पूरा परिवार छोड़ गए. संतोष मिश्रा के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. ग्रामीणों के अनुसार घटना के कुछ घंटे पहले ही उनकी अपने परिवार में फोन पर बात हुई थी और देर शाम घटना की खबर आई.

सीआरपीएफ पर हमला
कश्मीर में आतंकियों ने हंदवाड़ा के वंगाम इलाके में तैनात सीआरपीएफ पर सोमवार की शाम को हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें सात जवान घायल हो गए. जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों जवानों ने आखीरी सांस ली.

Last Updated : May 5, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details